UKSSSC सहायक निरीक्षक वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी(सह०) परीक्षा -2025 (16-11-2025)

Download UKSSSC ADO Exam 2025 Answer Key with solved questions, accurate solutions and cutoff insights. Check your score and evaluate performance inst
UKSSSC Co-operative Inspector / ADO Exam - 2025
Q.1 : निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकार का प्रीपेड खाता है जिसमें उपयोगकर्ता भविष्य में किसी भी ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपना पैसा जमा कर सकता है?
(A) ई-वॉलेट (E-Wallet)
(B) ई. एफ. टी. (EFT)
(C) आर. टी. जी. एस. (RTGS)
(D) एन. ई. एफ. टी. (NEFT)
Show Answer

(A) ई-वॉलेट (E-Wallet)

Q.2 : 'प्रत्येक सब के लिए और सब प्रत्येक के लिए' किसका आदर्श वाक्य है?
(A) पारिवारिक व्यवसाय (Family business)
(B) व्यक्तिगत व्यवसाय (Individual business)
(C) निगमीय व्यवसाय (Corporate business)
(D) सहकारिता (Co-operatives)
Show Answer

(D) सहकारिता (Co-operatives)

Q.3 : विश्व दुग्ध दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 7 अप्रैल
(B) 8 मई
(C) 1 जून
(D) 27 सितम्बर
Show Answer

(C) 1 जून

Q.4 : अर्थशास्त्र के जनक कौन हैं?
(A) बाउले (Bowley)
(B) यूल एवं केण्डॉल (Yule and Kendall)
(C) एडम स्मिथ (Adam Smith)
(D) गॉटफ्रॉयड एकेनवॉल (Gottfried Achenwall)
Show Answer

(C) एडम स्मिथ (Adam Smith)

Q.5 : निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम - 1934
(B) भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम - 1955
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम - 1957
(D) बैंकिंग नियमन अधिनियम - 1949
Show Answer

(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम - 1957 (यह 1976 है)

Q.6 : उत्तराखण्ड में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (संयुक्त) का आधार वर्ष क्या है?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2012
(D) 2014
Show Answer

(C) 2012

Q.7 : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
(A) 1988
(B) 1990
(C) 1992
(D) 1994
Show Answer

(B) 1990

Q.8 : आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, भारत में कृषि एवं सहवर्गीय क्षेत्र, रोजगार प्रदान करता है, लगभग?
(A) भारत की कुल जनसंख्या का 46%
(B) भारत की कुल जनसंख्या का 76%
(C) भारत की कुल जनसंख्या का 26%
(D) भारत की कुल जनसंख्या का 16%
Show Answer

(A) भारत की कुल जनसंख्या का 46%

Q.9 : वर्ष 1986 में किस समिति द्वारा छोटे और अलाभकारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय का सुझाव दिया गया था?
(A) राजीव महर्षि समिति
(B) के वी कामथ समिति
(C) केलकर समिति
(D) नरसिम्हम् समिति
Show Answer

(C) केलकर समिति

Q.10 : जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड में लिंग अनुपात था?
(A) 943
(B) 963
(C) 973
(D) 1084
Show Answer

(B) 963

Q.11 : संख्याओं 25 और 9 का गुणोत्तर माध्य ज्ञात कीजिये?
(A) 15
(B) 225
(C) 2.78
(D) 150
Show Answer

(A) 15

Q.12 : नीति आयोग के वर्तमान सी.ई.ओ. कौन हैं, जिन्हें 2023 में नियुक्त किया गया था?
(A) अमिताभ कान्त
(B) बी.वी.आर. सुब्रमण्यम
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) अमित शाह
Show Answer

(B) बी.वी.आर. सुब्रमण्यम

Q.13 : 'ऑपरेशन ट्विस्ट' किससे संबंधित है?
(A) केन्द्रीय बैंक की मौद्रिक नीति
(B) ऑपरेशन सिंदूर की सामरिक रक्षा रणनीति
(C) भारतीय कृषि के लिए मॉनसून पूर्वानुमान दिशानिर्देश
(D) अंतर्राष्ट्रीय सहकारी समितियों के गठन के लिए दिशानिर्देश
Show Answer

(A) केन्द्रीय बैंक की मौद्रिक नीति

Q.14 : अन्न दर्पण (ANNA DARPAN) निम्न में से किस संगठन की एक पहल है?
(A) नीति आयोग
(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(C) भारतीय खाद्य निगम
(D) जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
Show Answer

(C) भारतीय खाद्य निगम

Q.15 : भारत में सहकारिता मंत्रालय द्वारा श्वेत क्रांति 2.0 कब शुरू की गयी?
(A) 1986 में
(B) 1992 में
(C) 2015 में
(D) 2024 में
Show Answer

(D) 2024 में

Q.16 : कंप्यूटर मेमोरी के संदर्भ में, RAM का पूरा नाम क्या है ?
(A) रिमोट एक्सेस मेमोरी (Remote Access Memory)
(B) रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory)
(C) रिड्यूस्ड एक्सेस मेमोरी (Reduced Access Memory)
(D) रैपिड एक्सेस मेमोरी (Rapid Access Memory)
Show Answer

(B) रैंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory)

Q.17 : संभाव्यता सीमा का मान होता है?
(A) - 1 से + 1
(B) 0 से ∞
(C) 0 से 1
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer

(C) 0 से 1

Q.18 : भारत में फंड अंतरण के सन्दर्भ में IMPS में 'I' का क्या अर्थ हैं?
(A) इंट्रा (Intra)
(B) इंटर (Inter)
(C) इंटरफेस (Interface)
(D) इमीडिएट (Immediate)
Show Answer

(D) इमीडिएट (Immediate) (IMPS = Immediate Payment Service)

Q.19 : ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सरकारी ई-मार्केट प्लेस (GeM) के साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों के विपणन के लिए सरकारी ई-मार्केट प्लेस (GeM) में स्टोर फ्रंट के रूप में निम्नलिखित में से किसे बनाया है?
(A) समर्थ (SAMARTH) संग्रह
(B) सरस (SARAS) संग्रह
(C) समृद्ध (SAMRIDH) संग्रह
(D) उद्योग (UDDYOG) संग्रह
Show Answer

(B) सरस (SARAS) संग्रह

Q.20 : डब्ल्यू. टी. ओ. के 'ग्रीन-बॉक्स' के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी सब्सिडी आती है/हैं?
I. खाद्य सुरक्षा सब्सिडी II. पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के लिए सब्सिडी III. अनुसंधान एवं विकास IV. रोग नियंत्रण नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें :

(A) केवल I और II
(B) केवल I, II और III
(C) केवल I और III
(D) सभी I, II, III और IV
Show Answer

(D) सभी I, II, III और IV

Q.21 : डब्ल्यू. टी. ओ. के 'ग्रीन-बॉक्स' के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी सब्सिडी आती है/हैं?
I. खाद्य सुरक्षा सब्सिडी II. पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के लिए सब्सिडी III. अनुसंधान एवं विकास IV. रोग नियंत्रण नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें :

(A) केवल I और II
(B) केवल I, II और III
(C) केवल I और III
(D) सभी I, II, III और IV
Show Answer

(D) सभी I, II, III और IV