
Q.1 : गंगा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?
(A) गोमुख
(B) अमरनाथ
(C) नैनीताल
(D) बद्रीनाथ
Show Answer
(A) गोमुख
✔️ गंगा का स्रोत हिमालय के गोमुख ग्लेशियर में है।
Q.2 : भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(A) गोदावरी
(B) यमुना
(C) गंगा
(D) नर्मदा
Show Answer
(C) गंगा
✔️ गंगा लगभग 2525 किलोमीटर लंबी है जो भारत की सबसे लंबी नदी है।
Q.3 : नर्मदा नदी किस समुद्र में गिरती है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अरब सागर
(C) हिन्द महासागर
(D) उत्तरी समुद्र
Show Answer
(B) अरब सागर
✔️ नर्मदा पश्चिम की ओर बहकर अरब सागर में मिलती है।
Q.4 : ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) तिब्बत
(C) हिमालय
(D) उत्तराखंड
Show Answer
(B) तिब्बत
✔️ ब्रह्मपुत्र तिब्बत के मानसरोवर झील के पास निकलती है।
Q.5 : कौन सी नदी "भूमि का पुत्र" के नाम से जानी जाती है?
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) यमुना
(D) कृष्णा
Show Answer
(A) गोदावरी
✔️ गोदावरी को दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी कहा जाता है।
Q.6 : पंच प्रयाग किस नदी से जुड़े हैं?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) अलकनंदा
(D) सिंधु
Show Answer
(C) अलकनंदा
✔️ पंच प्रयाग में पाँच नदियों का संगम होता है जो अलकनंदा नदी से जुड़ा है।
Q.7 : सतलज नदी किस पर्वत श्रृंखला से निकलती है?
(A) काराकोरम
(B) हिमालय
(C) अरावली
(D) विंध्य
Show Answer
(A) काराकोरम
✔️ सतलज नदी काराकोरम पर्वत से निकलती है और पंजाब में बहती है।
Q.8 : कौन सी नदी "बिहार का शोक" कहलाती है?
(A) कोसी
(B) गंगा
(C) सोन
(D) यमुना
Show Answer
(A) कोसी
✔️ कोसी नदी बाढ़ और विनाश के कारण इस नाम से जानी जाती है।
Q.9 : कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा
(D) तमिलनाडु
Show Answer
(C) मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा
✔️ कृष्णा नदी पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से निकलती है।
Q.10 : भारत की सबसे बड़ी पश्चिमी घाट की नदी कौन-सी है?
(A) काबिनी
(B) पेरियार
(C) कावेरी
(D) गोदावरी
Show Answer
(C) कावेरी
✔️ कावेरी नदी तमिलनाडु और कर्नाटक में बहती है और कृषि के लिए महत्त्वपूर्ण है।
Related Posts
Q.11 : तापी नदी का प्रवाह किस दिशा में होता है?
(A) पूर्व से पश्चिम
(B) उत्तर से दक्षिण
(C) दक्षिण से उत्तर
(D) पश्चिम से पूर्व
Show Answer
(A) पूर्व से पश्चिम
✔️ तापी नदी पश्चिमी भारतीय पठार से होकर अरब सागर में मिलती है।
Related Posts
Q.12 : कौन सी नदी दक्षिण भारत की "दक्षिण की गंगा" कहलाती है?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) पेरियार
Show Answer
(A) गोदावरी
✔️ गोदावरी की लंबाई और समानता के कारण इसे दक्षिण की गंगा कहा जाता है।
Related Posts
Q.13 : मुसी नदी किस नदी की सहायक नदी है?
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कृष्णा
(D) तापी
Show Answer
(A) गोदावरी
✔️ मुसी नदी गोदावरी नदी की सहायक नदी है जो तेलंगाना में बहती है।
Related Posts
Q.14 : कोयना नदी किस नदी की सहायक होती है?
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कृष्णा
(D) तापी
Show Answer
(C) कृष्णा
✔️ कोयना कृष्णा नदी की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी है जो महाराष्ट्र में बहती है।
Related Posts
Q.15 : भारत की कौन सी नदी "गौरी" के नाम से भी जानी जाती है?
(A) गोदावरी
(B) यमुना
(C) कृष्णा
(D) ताप्ती
Show Answer
(D) ताप्ती
✔️ ताप्ती नदी को पारंपरिक रूप से गौरी भी कहा जाता है।
Related Posts