Posts

Indian Festival GK: भारत के प्रमुख त्योहारों पर महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

भारत के प्रमुख त्योहारों का इतिहास, महत्व, प्रकार और परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण GK प्रश्न–उत्तर। SSC, UPSC, Railway व सभी एग्जाम के लिए उपयोगी नोट्स।
भारत के प्रमुख त्योहारों के इतिहास, महत्व और सांस्कृतिक विरासत को आसान भाषा में समझें। राष्ट्रीय, धार्मिक और फसल आधारित त्योहारों पर उपयोगी सामान्य ज्ञान नोट्स और परीक्षा आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न भी शामिल हैं। SSC, Railway, State Exams और UPSC तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह Festival GK सामग्री बेहद सहायक है।
Q.1 : पारसी नव वर्ष दिवस कहलाता है ?
(A) नवरात्रि
(B) नवरोज
(C) नवदीन
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer

(B) नवरोज

Q.2 : महाराष्ट्र में 'शिवाजी उत्सव' एवं गणेश चतुर्थी किसने शुरू कराया था?
(A) बाला साहब ठाकरे
(B) एम० जी० रानाडे
(C) बी० जी० तिलक
(D) छत्रपति शिवाजी
Show Answer

(C) बी० जी० तिलक

Q.3 : 'सगाई' त्योहार निम्नलिखित में कहाँ मनाया जाता है ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) नगालैण्ड
Show Answer

(B) मणिपुर

Q.4 : 'बिहू' त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) प. बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) असम
(D) तमिलनाडु
Show Answer

(C) असम

Q.5 : पुष्कर मेला कहाँ लगता है ?
(A) लखनऊ में
(B) अजमेर में
(C) कन्याकुमारी में
(D) उदयपुर में
Show Answer

(B) अजमेर में

Q.6 : एशिया का सबसे बड़ा मेला है -
(A) पावापुरी का मेला
(B) वैशाली का मेला
(C) वोधगया का मेला
(D) हरिहर क्षेत्र का मेला
Show Answer

(D) हरिहर क्षेत्र का मेला

Q.7 : हाथी उत्सव मनाया जाता है ?
(A) जैसलमेर में
(B) ग्वालियर में
(C) जयपुर में
(D) उदयपुर में
Show Answer

(C) जयपुर में

Q.8 : देवीधुरा मेला लगता है?
(A) चितौड़गढ़ जनपद में
(B) चम्पावत जनपद में
(C) हरिद्वार जनपद में
(D) उधम सिंह नगर में
Show Answer

(B) चम्पावत जनपद में

Q.9 : हर वर्ष दिसम्बर महीने में होनेवाला हार्नबिल उत्सव किस भारतीय राज्य का मुख्य उत्सव है ?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) गोवा
(D) नागालैण्ड
Show Answer

(D) नागालैण्ड

Q.10 : अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध सूरजकुंड क्राफ्ट मेला किस जिले में लगता है ?
(A) सिरसा
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) रोहतक
Show Answer

(C) फरीदाबाद

Related Posts
Q.11 : सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (त्यौहार) A. बिहू B. ओणम C. पोंगल D. वैशाखी
सूची-II (राज्य) 1. असम 2. केरल 3. तमिलनाडु 4. पंजाब

(A) A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
(B) A → 4, B → 2, C → 3, D → 1
(C) A → 2, B → 3, C → 4, D → 1
(D) A → 1, B → 3, C → 4, D → 2
Show Answer

(A) A → 1, B → 2, C → 3, D → 4

Related Posts
Q.12 : कौन - सा हिन्दू पर्व 'थारू' जनजाति द्वारा शोक पर्व के रूप में मनाया जाता है ?
(A) होली
(B) दीपावली
(C) नागपंचमी
(D) दशहरा
Show Answer

(B) दीपावली

Related Posts
Q.13 : कौन-सा वार्षिक मेला ऊंट के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है
(A) पुष्कर मेला
(B) कुम्भ मेला
(C) सोनपुर मेला
(D) सूरजकुंड मेला
Show Answer

(A) पुष्कर मेला

Related Posts
Q.14 : दक्षिण भारत का त्योहार 'ओणम' संम्बन्ध है?
(A) राम की रावण पर विजय से
(B) दुर्गा द्वारा महिसासुर के वध से
(C) शिव शक्ति से
(D) महाबली से
Show Answer

(D) महाबली से

Related Posts
Q.15 : 'वात्सल्य मेला' प्रतिवर्ष कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) भोपाल
(B) चंडीगढ़
(C) बंगलुरु
(D) नई दिल्ली
Show Answer

(D) नई दिल्ली

Related Posts