Folk Dances of India GK Questions (भारतीय लोक नृत्य सामान्य ज्ञान प्रश्न)

Folk Dances of India: Important GK Questions for Competitive Exams useful for competitive exams like SSC, UPSC, State PSC, and other general knowledge
भारत के प्रमुख लोक नृत्यों का इतिहास, महत्व और सांस्कृतिक विरासत को सरल भाषा में समझें। राज्यों के प्रमुख लोक नृत्य, उनकी विशेषताएं और परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों सहित उपयोगी GK नोट्स। SSC, Railway, State Exams और UPSC तैयारी में सहायक सामग्री।
Q.1 : किस नृत्य को सर्प पकड़ने वाले समुदाय द्वारा किया जाता है?
(A) कालबेलिया
(B) कुम्मी
(C) लावणी
(D) यक्षगान
Show Answer

(A) कालबेलिया


कालबेलिया राजस्थान के सर्प पकड़ने वाले बिश्नोई समुदाय का नृत्य है।
Q.2 : गरबा किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Show Answer

(B) गुजरात


गरबा और डांडिया गुजरात के प्रमुख लोक नृत्य हैं, जो नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से किए जाते हैं।
Q.3 : 'सगाई' त्योहार निम्नलिखित में कहाँ मनाया जाता है ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) नगालैण्ड
Show Answer

(B) मणिपुर

Q.4 : 'बिहू' त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) प. बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) असम
(D) तमिलनाडु
Show Answer

(C) असम

Q.5 : पुष्कर मेला कहाँ लगता है ?
(A) लखनऊ में
(B) अजमेर में
(C) कन्याकुमारी में
(D) उदयपुर में
Show Answer

(B) अजमेर में

Q.6 : एशिया का सबसे बड़ा मेला है -
(A) पावापुरी का मेला
(B) वैशाली का मेला
(C) वोधगया का मेला
(D) हरिहर क्षेत्र का मेला
Show Answer

(D) हरिहर क्षेत्र का मेला

Q.7 : हाथी उत्सव मनाया जाता है ?
(A) जैसलमेर में
(B) ग्वालियर में
(C) जयपुर में
(D) उदयपुर में
Show Answer

(C) जयपुर में

Q.8 : देवीधुरा मेला लगता है?
(A) चितौड़गढ़ जनपद में
(B) चम्पावत जनपद में
(C) हरिद्वार जनपद में
(D) उधम सिंह नगर में
Show Answer

(B) चम्पावत जनपद में

Q.9 : हर वर्ष दिसम्बर महीने में होनेवाला हार्नबिल उत्सव किस भारतीय राज्य का मुख्य उत्सव है ?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) गोवा
(D) नागालैण्ड
Show Answer

(D) नागालैण्ड

Q.10 : अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध सूरजकुंड क्राफ्ट मेला किस जिले में लगता है ?
(A) सिरसा
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) रोहतक
Show Answer

(C) फरीदाबाद

Related Posts
Q.11 : सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I (त्यौहार) A. बिहू B. ओणम C. पोंगल D. वैशाखी
सूची-II (राज्य) 1. असम 2. केरल 3. तमिलनाडु 4. पंजाब

(A) A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
(B) A → 4, B → 2, C → 3, D → 1
(C) A → 2, B → 3, C → 4, D → 1
(D) A → 1, B → 3, C → 4, D → 2
Show Answer

(A) A → 1, B → 2, C → 3, D → 4

Related Posts
Q.12 : कौन - सा हिन्दू पर्व 'थारू' जनजाति द्वारा शोक पर्व के रूप में मनाया जाता है ?
(A) होली
(B) दीपावली
(C) नागपंचमी
(D) दशहरा
Show Answer

(B) दीपावली

Related Posts
Q.13 : कौन-सा वार्षिक मेला ऊंट के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है
(A) पुष्कर मेला
(B) कुम्भ मेला
(C) सोनपुर मेला
(D) सूरजकुंड मेला
Show Answer

(A) पुष्कर मेला

Related Posts
Q.14 : दक्षिण भारत का त्योहार 'ओणम' संम्बन्ध है?
(A) राम की रावण पर विजय से
(B) दुर्गा द्वारा महिसासुर के वध से
(C) शिव शक्ति से
(D) महाबली से
Show Answer

(D) महाबली से

Related Posts
Q.15 : 'वात्सल्य मेला' प्रतिवर्ष कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) भोपाल
(B) चंडीगढ़
(C) बंगलुरु
(D) नई दिल्ली
Show Answer

(D) नई दिल्ली

Related Posts
To resolve your discrepancy letter issue, contact us on WhatsApp:
Click Here to Connect on WhatsApp