Q.1 : निम्नलिखित में से किसमें सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था का अध्ययन किया जाता है?
(A) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(B) समष्टि अर्थव्यवस्था
(C) व्यष्टि अर्थव्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी में
Show Answer
(B) समष्टि अर्थव्यवस्थ
Q.2 : किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?
(A) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग के आधार पर
(B) आर्थिक गतिविधियों का स्वरूप के आधार पर
(C) उद्यमों का स्वामित्व के आधार पर
(D) रोजगार की शर्तों के आधार पर
Show Answer
(C) उद्यमों का स्वामित्व के आधार पर
Q.3 : भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था हैं?
(A) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) गांधीवादी अर्थव्यवस्था
(D) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
Show Answer
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्थ
Q.4 : मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है?
(A) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सह-अस्तित्व
(B) अमीरों एवं गरीबों का सह-अस्तित्व
(C) लघु एवं बृहद उद्योगों का सह-अस्तित्व
(D) अर्थव्यवस्था में कृषि एवं उद्योगों दोनों का संवर्धन
Show Answer
(A) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सह-अस्तित्व
Q.5 : आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है?
(A) पिछडे राष्ट्र के रूप में
(B) विकसित राष्ट्र के रूप में
(C) विकासशील राष्ट्र के रूप में
(D) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में
Show Answer
(C) विकासशील राष्ट्र के रूप में
Q.6 : भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान देता है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) सार्वजनिक क्षेत्र
Show Answer
(C) तृतीयक क्षेत्र
Q.7 : बंद अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें?
(A) मुद्रापूर्ति पूर्णत: नियंत्रित होती है
(B) घाटे की वित्तीय व्यवस्था होती है
(C) केवल निर्यात होता है
(D) न तो निर्यात ना ही आयात होता है
Show Answer
(D) न तो निर्यात ना ही आयात होता है
Q.8 : प्राथमिक क्षेत्र का तात्पर्य है?
(A) उद्योग से
(B) व्यापार से
(C) कृषि से
(D) बैंक से
Show Answer
(C) कृषि से
Q.9 : भारतीय अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र क्या है?
(A) निर्माण
(B) कृषि एवं खनन
(C) सेवा
(D) सूती वस्त्र
Show Answer
(B) कृषि एवं खनन
Q.10 : अर्थशास्त्र का पितामह किसे कहा जाता है?
(A) जे०एम० किन्स
(B) माल्थस
(C) एडम स्मिथ
(D) रिकार्डो
Show Answer
(C) एडम स्मिथ