उत्तराखंड के राजकीय प्रतीक | Uttarakhand State Symbols GK

उत्तराखंड राज्य के राजकीय प्रतीक GK प्रश्नोत्तर। राज्य के पशु, पक्षी, वृक्ष, फूल और अन्य प्रतीकों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य।
उत्तराखंड के राजकीय प्रतीक सामान्य ज्ञान। जानिए राज्य पशु, पक्षी, वृक्ष, फूल व अन्य प्रतीकों की पूरी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु।
Q.1 : उत्‍तराखण्‍ड के राजकीय प्रतीक चिन्‍हों का निर्धारण किस वर्ष किया गया?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
Show Answer
(B) 2001
Q.2 : उत्‍तराखण्‍ड का राज्‍य खेल क्‍या है?
(A) बैडमिंटन
(B) टेबल टेनिस
(C) फुटबाल
(D) हॉकी
Show Answer
(C) फुटबाल Facts : * उत्‍तराखण्‍ड का राज्‍य खेल फुटबाल वर्ष 2011 में घोषित किया गया।
Q.3 : उत्‍तराखण्‍ड की राज्‍य भाषा क्‍या है?
(A) हिन्‍दी
(B) संस्‍कृत
(C) (A) व (B) दोनों
(D) अंग्रेजी
Show Answer
(C) (A) व (B) दोनों Facts : * जनवरी 2010 में उत्‍तराखण्‍ड की द्वितीय राज्‍य भाषा का दर्जा संस्‍कृत को मिला।
Q.4 : उत्‍तराखण्‍डका राज्‍य गीत क्‍या है?
(A) उत्‍तराखण्‍ड देवभूमि मातृभूमि शत्-शत् वंदन
(B) जो जसदेई देणु ह्ये जेई
(C) बिरू भणौं का देश बावन गढों का देश
(D) मेरू प्‍यारू गढदेश
Show Answer
(A) उत्‍तराखण्‍ड देवभूमि मातृभूमि शत्-शत् वंदन Facts : * राज्‍य गीत को 06 फरवरी, 2016 को मान्‍यता दी गई। * उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य गीत हेमन्‍त बिष्‍ट द्वारा लिखा गया है तथा इस राज्‍य गीत हेतु आवाज नरेन्‍द्र सिंह नेगी व अनुराधा निराला द्वारा दी गई है।
Q.5 : राज्‍य चिन्‍ह पर अंकित, सत्‍यमेव जयते किस उपनिषद से लिया गया है ?
(A) छांदोग्‍य उपनिषद
(B) मुंडकोपनिषद
(C) कठोपनिषद
(D) उपर्युक्‍त सभी
Show Answer
(B) मुंडकोपनिषद
Q.6 : हिमालय का मस्‍क डियर किसे कहा जाता है?
(A) मोनाल
(B) कस्‍तूरी मृग
(C) उदबिलाव
(D) हिलांस
Show Answer
(B) कस्‍तूरी मृग
Q.7 : राज्‍य पशु कस्‍तूरी मृग का वैज्ञानिक नाम क्‍या है?
(A) मास्‍कस काइसोगास्‍टर
(B) लोफोफोरस इंपीजेनस
(C) सोसूरिया अब वेल्‍टा
(D) मास्‍कस गास्‍टर
Show Answer
(A) मास्‍कस काइसोगास्‍टर
Q.8 : कस्‍तूरी मृग के सम्‍बन्‍ध में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) कस्‍तूरी मृग का मुख्‍य भोजन केदारपाती है।
(B) कस्‍तूरी मृग की सूंघने की शक्ति न्‍यूनतम होती है।
(C) कस्‍तूरी मृग के पैर में 4 खुर होते हैं।
(D) मृग की औसत आयु लगभग 20 वर्ष होती है।
Show Answer
(B) कस्‍तूरी मृग की सूंघने की शक्ति न्‍यूनतम होती है।
Q.9 : मादा कस्‍तूरी मृग की गर्भधारण अवधि कितनी होती है ?
(A) 4 माह
(B) 5 माह
(C) 6 माह
(D) 8 माह
Show Answer
(C) 6 माह
Q.10 : कस्‍तूरी का रासायनिक रूप क्‍या है?
(A) सोडियम इथाइल
(B) मिथाइल ट्राईक्‍लोरो पेंटाडेकेनाल
(C) मेथेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) मिथाइल ट्राईक्‍लोरो पेंटाडेकेनाल
Q.11 : उत्‍तराखण्‍ड के राज्‍य पुष्‍प ब्रहम कमल का वैज्ञानिक नाम क्‍या है?
(A) लोफोफोरस इंपीजेनस
(B) सोसूरिया अवबेलटा
(C) रोडेडेन्‍ड्रान आरबोरियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) सोसूरिया अवबेलटा
Q.12 : महरूडी कस्‍तूरी मृग अनुसंधान की स्‍थापना कब की गई?
(A) 1971
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1977
Show Answer
(D) 1977
Q.13 : उत्‍तराखण्‍ड का राज्‍य पशु क्‍या है?
(A) कस्‍तूरी मृग
(B) मोनाल
(C) नील गाय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(A) कस्‍तूरी मृग
Q.14 :उत्‍तराखण्‍ड का राज्‍य पुष्‍प क्‍या है?
(A) बुरांस
(B) फ्यूंली
(C) ब्रह्मकमल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(C) ब्रह्मकमल
Q.15 : उत्‍तराखण्‍ड का प्रतीक चिन्‍ह नामक पुस्‍तक के लेखक कौन हैं?
(A) जयसिंह रावत
(B) जगमोहन रौतेला
(C) नीरू जोशी
(D) दयाराम टम्‍टा
Show Answer
(B) जगमोहन रौतेला
Q.16 : कॉमन पीकॉक को उत्‍तराखण्‍ड की राज्‍य तितली कब घोषित किया गया?
(A) 7 नवम्‍बर, 2016
(B) 9 नवम्‍बर, 2017
(C) 7 नवम्‍बर, 2018
(D) 9 दिसम्‍बर, 2019
Show Answer
(A) 7 नवम्‍बर, 2016

Post a Comment