Q.1 : निम्न विकल्पों में से सही वर्तनी वाले शब्दों का चुनाव कीजिए?
(A) उज्ज्वल
(B) उज्जवल
(C) उज्वल
(D) उजवल
Show Answer
(A) उज्ज्वल
Q.2 : 'जल्दी चलो' - रेखांकित अंश में कौन सा विशेषण है?
(A) परिमाण बोधक विशेषण
(B) अनिश्चय वाचक विशेषण
(C) निश्चय वाचक विशेषण
(D) क्रिया विशेषण
Show Answer
(D) क्रिया विशेषण
नोट:- जल्दी चलो में 'चलो' क्रिया है तथा 'जल्दी'क्रिया की विशेषता बता रहा है। इस प्रकार जो शब्द क्रिया की विशषता बताता है, उसे क्रिया विशेषण कहते हैं।
Q.3 : निम्न में कौन सा शब्द 'पर्वत' का पर्याय नहीं है?
(A) भूधर
(B) नग
(C) नभ
(D) शैल
Show Answer
(C) नभ
नोट:- पर्वत के पर्यायवाची - पहाड, शैल, शिखर, तुंग, भूमिधर, भूधर, नग इत्यादि हैं।
Q.4 : 'सुख-चैन'में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय समास
(B) तत्पुरूष समास
(C) द्विगु समास
(D) द्वन्द्व समास
Show Answer
(D) द्वन्द्व समास
नोट:- जिस समस्त पद के दोनों पद प्रधान हो एवं विग्रह करने पर और 'या' 'तथा' का प्रयोग हो तो द्वंद समास होता है।
Q.5 : 'परिक्रमा'शब्द में उपसर्ग है?
(A) प
(B) मा
(C) आ
(D) परि
Show Answer
(D) परि
Q.6 : निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य कौन सा है?
(A) इस बार फसल अच्छी होगी।
(B) बैठक का समय चार बजकर दस मिनट होगा।
(C) जब वर्षा होगी तब देखा जाएगा।
(D) हम सब जा रहे हैं, आप भी चलोगे?
Show Answer
(D) हम सब जा रहे हैं, आप भी चलोगे?
Q.7 : 'सिंह वन में रहता है' रेखांकित में कारक है?
(A) करण कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) अधिकरण कारक
Show Answer
(D) अधिकरण कारक
नोट :- वाक्य में 'में' परसर्ग का प्रयोग हुआ है एवं, 'में' और 'पर' अधिकरण कारक के चिन्ह हैं।
Q.8 : 'विद्वान' का स्त्रीलिंग है?
(A) विद्वता
(B) विदुषी
(C) विद्वत्री
(D) विद्वानी
Show Answer
(B) विदुषी
Q.9 : 'शाखा' का बहुवचन है?
(A) शाखाएं
(B) शाखियां
(C) शाख
(D) शाखें
Show Answer
(A) शाखाएं
Q.10 : 'छाती पर सांप लोटना' मुहावरे का सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से चुनिए?
(A) कष्ट पाना
(B) भयभीत होना
(C) साहस का काम करना
(D) ईर्ष्या करना
Show Answer
(D) ईर्ष्या करना