Q.1 : भारत ने अगस्त 2025 में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
(A) पृथ्वी-II
(B) अग्नि-V
(C) आकाश
(D) ब्रह्मोस
(B) अग्नि-V
Q.2 : 15 अगस्त 2025 को पीएम मोदी ने कौन सा रक्षा मिशन लॉन्च किया?
(A) मिशन शक्ति
(B) मिशन चंद्रयान
(C) मिशन सुदर्शन चक्र
(D) मिशन आयुध
(C) मिशन सुदर्शन चक्र
Q.3 : 20 अगस्त 2025 को संसद में पेश किया गया 130वां संविधान संशोधन किससे जुड़ा है?
(A) चुनाव सुधार
(B) हिरासत में 30 दिन रहने पर मंत्री/सीएम/पीएम को पद छोड़ना
(C) राष्ट्रपति की शक्तियाँ
(D) जीएसटी प्रावधान
(B) हिरासत में 30 दिन रहने पर मंत्री/सीएम/पीएम को पद छोड़ना
Q.4 : अगस्त 2025 में किस राज्य सरकार ने ‘ग्रीन अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी’ शुरू की?
(A) महाराष्ट्र
(B) दिल्ली
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
(B) दिल्ली
Q.5 : अगस्त 2025 में किसे भारतीय रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया?
(A) मुरलीधरन
(B) टी. रबी शंकर
(C) संजय मल्होत्रा
(D) सुमन बेरी
(C) संजय मल्होत्रा
Q.6 : 23 अगस्त 2025 को किस राज्य में भूकंप आया जिससे 100 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए?
(A) असम
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
Q.7 : अगस्त 2025 में किस कंपनी ने भारत में 5G सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च की?
(A) एयरटेल
(B) जियो
(C) स्टारलिंक
(D) गूगल फाइबर
(C) स्टारलिंक
Q.8 : 31 अगस्त 2025 को भारत ने कौन सी नई डिजिटल करेंसी योजना शुरू की?
(A) e₹ (ई-रुपया) फेज-2
(B) डिजिटल डॉलर
(C) बिटकॉइन इंडिया
(D) UPI कार्ड
(A) e₹ (ई-रुपया) फेज-2
Q.9 : किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री थायुमानवर योजना की शुरूआत की?
(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
9031300239
(D) तमिलनाडु
Explanation : इस योजना के अन्तर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों को घर पर ही राशन की आपूर्ति करना।
Q.10 : भारत का 22वां IIM कहां स्थापित किया जायेगा?
(A) शिलांग
(B) चेन्नई
(C) गुवाहाटी
(D) इम्फाल
(C) गुवाहाटी
Imp. Fact : भारत का पहला IIM 1961 में कलकत्ता में स्थापित हुआ।
Q.11 : काउंटर प्वांइट रिसर्च द्वारा जारी ग्लोबल आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस सिटी इंडेक्स 2025 में किस भारतीय शहर को सर्वोच्च स्थान मिला है?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) बेंगलुरू
(D) हैदराबाद
(C) बेंगलुरू
Q.12 : हाल ही में आयोजित राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीता, यह आयोजन किस शहर में हुआ?
(A) नई दिल्ली
(B) अहमदाबाद
(C) मुम्बई
(D) लखनऊ
(B) अहमदाबाद
Q.13 : पहला बिम्सटेक पारंपरिक संगीत महोत्सव कहां आयोजित किया गया?
(A) लखनऊ
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलुरू
(D) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
Q.14 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कहां से जारी की?
(A) दिल्ली
(B) पुणे
(C) वाराणसी
(D) कोलकाता
(C) वाराणसी
Q.15 : ''ए ट्रीटीज फार द रिमार्केबल रोहित'' पुस्तक किसने लिखी?
(A) आर० कौशिक
(B) आदिश अग्रवाल
(C) नितिन गोखले
(D) संजय बारू
(A) आर० कौशिक
Q.16 : किस राज्य सरकार ने हेरिटेज खेलों से प्रतिबंध हटा दिया है?
(A) पंजाब
(B) हिमांचल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ
(A) पंजाब
Q.17 : विश्व का नया रक्त समूह CRIB किस राज्य की महिला में पाया गया?
(A) त्रिपुरा
(B) तमिलनाडु
(C) मेघालय
(D) कर्नाटक
(D) कर्नाटक
Q.18 : राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2025 किस दिन मनाया गया?
(A) 7 अगस्त
(B) 2 अगस्त
(C) 9 अगस्त
(D) 6 अगस्त
(A) 7 अगस्त
Fact : यह दिवस 7 अगस्त 1905 को कोलकाता में शुरू किये गये स्वदेशी आन्दोलन की याद में मनाया जाता है।
Q.19 : IMD स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2025 में दुनियां का सबसे स्मार्ट शहर कौन है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) ज्यूरिख
(C) दुबई
(D) बेंगलुरू
(B) ज्यूरिख
Q.20 : फीफा ने महिलाओं के लिए भारत की पहली प्रतिभा अकादमी कहां खोली है?
(A) कोलकाता
(B) पुणे
(C) दिल्ली
(D) हैदराबाद
(D) हैदराबाद
Q.21 : किस राज्य ने हाई स्पीड इंटरनेट देने के लिए 'हर घर फाइबर' पहल की शुरूआत की है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) गोवा
(D) गोवा
Q.22 : डॉ० बी०सी० रॉय ट्राफी 2025-26 का विजेता कौन बना?
(A) बंगाल
(B) मणिपुर
(C) केरल
(D) पंजाब
(B) मणिपुर
Q.23 : सदभावना दिवस 2025 किस दिन मनाया गया?
(A) 18 अगस्त
(B) 20 अगस्त
(C) 9 अगस्त
(D) 12 अगस्त
(B) 20 अगस्त
Q.24 : भारत का पहला पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य कौन बन गया है?
(A) सिक्किम
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
(D) केरल
Q.25 : हाल में आयोजित 134 वें डूरंड कप 2025 का खिताब किसने जीता है?
(A) डायमंड हार्बर
(B) मोहन बागान
(C) गोवा एफसी
(D) नार्थईस्ट यूनाइटेड
(D) नार्थईस्ट यूनाइटेड
Q.26 : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आवारा कुत्तों के व्यवस्थित प्रबंधन को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक
(A) राजस्थान
Q.27 : खेलो इंडिया वाटर स्पोर्टस फेस्टिवल में कौन शीर्ष पर रहा?
(A) गुजरात
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तसीगढ
(C) मध्य प्रदेश
Fact : खेलो इंडिया वाटर स्पोर्टस फेस्टिवल का आयोजन डल झील जम्मू कश्मीर में हुआ।
Q.28 : सूर्या एआई को विकसित करने के लिए नासा ने किस कम्पनी के साथ सहयोग किया है?
(A) टेस्ला
(B) माइक्रोसाफ्ट
(C) मेटा
(D) आईबीएम
(D) आईबीएम
Q.29 : किस राज्य सरका ने अपने मदरसा बोर्ड को भंग कर अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण का गठन किया?
(A) उत्तराखण्ड
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) ओडिसा
(A) उत्तराखण्ड
Q.30 : कठपुतलियों की परेड 'मारबत महोत्सव' कहां मनाया गया?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ
(D) उत्तराखण्ड
(A) महाराष्ट्र