भारत के शास्त्रीय नृत्य व उनकी विशेषताएँ – GK प्रश्नोत्तर

भारत के प्रमुख शास्त्रीय नृत्य और उनकी विशेषताएँ – SSC, Railway व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण GK प्रश्नोत्तर
भारत के प्रमुख शास्त्रीय नृत्य और उनकी विशेषताएँ – महत्वपूर्ण GK प्रश्नोत्तर SSC, Railway और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए।
Q.1 : भारत में कुल कितने प्रमुख शास्त्रीय नृत्य माने जाते हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Show Answer
(C) 8
Q.2 : भरतनाट्यम नृत्‍य शैली किस राज्‍य से सम्‍बन्धित है?
(A) मणिपुर
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Show Answer
(D) तमिलनाडु
Q.3 : कुचिपुडी नृत्‍य, भारत के किस राज्‍य से सम्‍बन्धित है?
(A) मणिपुर
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
Show Answer
(D) आंध्र प्रदेश
Q.4 : ''नलचरितम्'' नाटक किस भारतीय नृत्‍य शैली से सम्‍बन्धित है?
(A) कत्‍थक
(B) कथकली
(C) ओडिसी
(D) सत्रिया
Show Answer
(B) कथकली
Q.5 : फुगडी (Fugdi) नृत्‍य किस राज्‍य से सम्‍बन्धित है ?
(A) उत्‍तराखण्‍ड
(B) उत्‍तर प्रदेश
(C) केरल
(D) गोवा
Show Answer
(D) गोवा
Q.6 : भारत के किस राज्‍य में होजागिरी नृत्‍य (Hojagiri Dance) किया जाता है?
(A) हिमांचल
(B) त्रिपुरा
(C) महाराष्‍ट्र
(D) केरल
Show Answer
(B) त्रिपुरा
Q.7 : मृणालिनी साराभाई किस कला से जुडी हुई थी ?
(A) पट्टचित्र
(B) तंजौर चित्रकारी
(C) भरतनाट्यम
(D) मधुबनी चित्रकारी
Show Answer
(C) भरतनाट्यम
Q.8 : कौन सा रोमांटिक नृत्‍य कुमाऊं पहाडियों में प्राय: शादियों और बसंत के समय किया जाता है ?
(A) करण
(B) झोडा
(C) रासलीला
(D) चापेली/छपेली
Show Answer
(D) चापेली/छपेली
Q.9 : बिहू नृत्‍य किस भारतीय राज्‍य का लोक नृत्‍य है ?
(A) असम
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) उडीसा
(D) हरियाणा
Show Answer
(A) असम
Q.10 : 'कुद नृत्‍य' किस राज्‍य का एक प्रसिद्ध नृत्‍य है?
(A) मध्‍य प्रदेश
(B) जम्‍मू कश्‍मीर
(C) ओडिसा
(D) राजस्‍थान
Show Answer
(B) जम्‍मू कश्‍मीर
Q.11 : राख्‍ल लीला (Rakhal Lila) किस राज्‍य का लोक नृत्‍य है?
(A) हरियाणा
(B) केरल
(C) असम
(D) मध्‍य प्रदेश
Show Answer
(C) असम
Q.12 : तमिलनाडु का सबसे लोकप्रिय नृत्‍य कौन सा है ?
(A) कारगम
(B) कुडियाट्टम
(C) यक्षगान
(D) कथकली
Show Answer
(A) कारगम
Q.13 : घूमर किस राज्‍य का पारंपरिक एवं उत्‍साहपूर्ण लोकनृत्‍य है ?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) राज्‍स्‍थान
(D) सिक्किम
Show Answer
(C) राज्‍स्‍थान
Q.14 : तेलंगाना राज्‍य में लोकप्रियता से निम्‍न में से कौन सा नृत्‍य रूप किया जाता है ?
(A) मोहनीअटट्टम
(B) पेरीना तांडवम
(C) सत्रिय
(D) भरतनाट्यम
Show Answer
(B) पेरीना तांडवम
Q.15 : किस नृत्‍य में कलाकार पोटलोई नामक बेलनाकार स्‍कर्ट पहनते हैं ?
(A) कथक
(B) भरतनाट्यम
(C) कुचिपुडी
(D) मणिपुरी
Show Answer
(D) मणिपुरी
Q.16 : भरतनाट्यम की उत्‍पत्ति किस राज्‍य में हुई थी ?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिसा
Show Answer
(C) तमिलनाडु
Q.17 : डांडिया भारत के किस रराज्‍य का पारंपरिक लोक नृत्‍य है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) असम
Show Answer
(C) गुजरात
Q.18 : निम्‍न में से कौन सा एक नृत्‍य नाटक है ?
(A) कथक
(B) मणिपुरी
(C) ओडिसी
(D) कथकली
Show Answer
(D) कथकली
Q.19 : पंजाब में अनाज काटते समय निम्‍न में से कौन सा लोक नृत्‍य किया जाता है?
(A) ओडिसी
(B) गरबा
(C) कथक
(D) भांगडा
Show Answer
(D) भांगडा
Q.20 : निम्‍न में से कौन आवश्‍यक रूप से एकल नृत्‍य है?
(A) मणिपुरी
(B) कथक
(C) मोहिनीअट्टम
(D) कुचिपुडी
Show Answer
(C) मोहिनीअट्टम

إرسال تعليق