Uttarakhand History GK Test Quiz

उत्तराखंड के भूगोल, इतिहास, संस्कृति, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, नदियाँ, पर्वत, मेले-त्योहार और प्रमुख व्यक्तित्वों पर आधारित महत्वपूर्ण GK प्रश्न। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UKSSSC, UKPCS, Police, Patwari-Lekhpal और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी प्रश्न संग्रह।
Q.1 : लाखु गुफा की खोज किसके द्वारा की गई थी?
(A) राकेश भट्ट
(B) डॉ. एम. पी. जोशी
(C) एच.एस. ध्यानी
(D) बी.एस. नेगी
Show Answer

(B) डॉ. एम. पी. जोशी

लाखु गुफा की खोज वर्ष 1968 में प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. एम.पी. जोशी द्वारा की गई थी। यह अल्मोड़ा जिले में स्थित उत्तराखंड की सबसे प्रमुख प्रागैतिहासिक रॉक-आर्ट साइटों में से एक है। यहां लाल, सफेद और काले रंगों से बने चित्र पाए जाते हैं जो प्राकृतिक खनिजों से बनाए गए थे। गुफा की चित्रकला में सामूहिक नृत्य, मानव आकृतियाँ, शिकार दृश्य, पशु आकृतियाँ और प्रतीकात्मक चिह्न शामिल हैं। यह स्थल मध्य पाषाण काल के लोगों की सामाजिक जीवन शैली, नृत्य परंपरा और शिकार संस्कृति का महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। वर्ष 1982 में यशवंत सिंह कटोला ने यहां पाए गए चित्रों का विस्तृत विश्लेषण किया और कई नई मानव आकृतियों की पहचान की।

Q.2 : लाखु गुफा की खोज किस वर्ष हुई थी?>
(A) 1982
(B) 1968
(C) 1993
(D) 1959
Show Answer

(B) 1968

लाखु गुफा की खोज 1968 में हुई थी। यह खोज उत्तराखंड में प्रागैतिहासिक काल की समझ को बिल्कुल नए स्तर पर ले गई। इससे यह सिद्ध हुआ कि कुमाऊँ क्षेत्र में हजारों वर्ष पहले मानव जीवन सक्रिय था। गुफा से प्राप्त चित्रों में नृत्य करते मानव, तीर-कमान के साथ शिकारी, तथा हिरण जैसे जानवरों की आकृतियाँ विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करती हैं। इन चित्रों की रेखाएं सरल होने के बावजूद अत्यंत अभिव्यक्तिपूर्ण हैं। इनसे यह संकेत मिलता है कि मध्य पाषाण काल के लोग समूह जीवन जीते थे और नृत्य उनके सामाजिक जीवन का हिस्सा था।

Q.3 : ग्‍वारख्‍या गुफा चमोली के कौन से गांव में स्थित है?
(A) थराली
(B) डुंग्री
(C) किमनी गांव
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) डुंग्री

Q.4 : लाखु उडियार किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) कोसी नदी
(B) गौला नदी
(C) सुयाल नदी
(D) गंगा नदी
Show Answer

(C) सुयाल नदी

Q.5 : गढवाल के लिए केदारखण्‍ड व कुमाऊं के लिए मानसखण्‍ड शब्‍द का उल्‍लेख है?
(A) ऐतरेव ब्राहमण में
(B) स्‍कन्‍दपुराण में
(C) महाभारत में
(D) ऋग्‍वेद में
Show Answer

(B) स्‍कन्‍दपुराण में

Q.6 : चमोली जिले के किस गांव में 1956 ई० में महापाषाणीय शवाधान खोजे गये?
(A) मलारी
(B) जोशीमठ
(C) माणा
(D) नीति
Show Answer

(A) मलारी

Q.7 : किस पुराण में हरिद्वार का नाम मायापुरी मिलता है?
(A) अग्नि पुराण
(B) विष्‍णु पुराण
(C) स्‍कन्‍द पुराण
(D) नारद पुराण
Show Answer

(C) स्‍कन्‍द पुराण

Q.8 : किस ग्रंथ में उत्‍तराखण्‍ड के लिए उत्‍तर कुरू शब्‍द प्रयुक्‍त किया गया है?
(A) तैतरेय ब्राह्मण में
(B) ऐतरेय ब्राह्मण में
(C) शतपथ ब्राह्मण में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) ऐतरेय ब्राह्मण में

Q.9 : केदारखण्‍ड में गोपेश्‍वर का नाम वर्णित है?
(A) गोस्‍थल
(B) ब्रह्मपुर
(C) बाडाहाट
(D) देवतीर्थ
Show Answer

(A) गोस्‍थल

Q.10 : कुमाऊं क्षेत्र का नाम कुमाऊं कांतेश्‍वर नामक पर्वत के कारण पडा यह पर्वत कहां स्थित है?
(A) पिथौरागढ में
(B) बागेश्‍वर में
(C) अल्‍मोडा में
(D) चंपावत में
Show Answer

(D) चंपावत में

Q.11 : फडका नौली एवं पेटशाल के शिलाश्रय की खोज की गई?
(A) मौलाराम के द्वारा
(B) डॉ० शिवानन्‍द नौटियाल द्वारा
(C) डॉ० यशोधर मठपाल द्वारा
(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं
Show Answer

(C) डॉ० यशोधर मठपाल द्वारा

Q.12 : दुष्‍यन्‍त और शकुन्‍तला का प्रेम प्रसंग जुडा है?
(A) कालीमठ से
(B) केशोरायमठ से
(C) कण्‍वाश्रम से
(D) विराटगढी से
Show Answer

(C) कण्‍वाश्रम से

Q.13 : महाभारत के अनुसार राजा विराट की राजधानी थी?
(A) देवप्रयाग
(B) जोशीमठ
(C) श्रीनगर
(D) विराटगढी
Show Answer

(D) विराटगढी

Q.14 : प्राचीन सहित्‍य में कुमाऊं क्षेत्र को जाना जाता था?
(A) केदारखण्‍ड
(B) मानसखण्‍ड
(C) देवभूमि
(D) पुण्‍यभूमि
Show Answer

(B) मानसखण्‍ड