Panwar Dynasty History of Uttarakhand GK

गझवाल के पंवार वंश के इतिहास, उद्गम, प्रमुख शासक, प्रशासन, कला-संस्कृति और राज्य विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण GK तथ्य। उत्तराखंड व भारत की परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामग्री। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UKSSSC, UKPCS, Police, Patwari-Lekhpal और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी प्रश्न संग्रह।
Q.1 : गढवाल में परमार वंश की स्‍थापना किसने की?
(A) अजयपाल
(B) जगतपाल
(C) कनकपाल
(D) अनंतपाल
Show Answer

(C) कनकपाल

Q.2 : खतडवा त्‍यौहार कहां मनाया जाता है?>
(A) कुमाऊं में
(B) गढवाल में
(C) जौनसार में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) कुमाऊं में

Q.3 : गढवाल के पंवार वंश के 60 राजाओं की सबसे विश्‍वसनीय सूची कौन सी है?
(A) हार्दिक सूची
(B) बैकेट सूची
(C) विलियम सूची
(D) एटकिंसन सूची
Show Answer

(B) बैकेट सूची

Q.4 : गर्वभंजक की उपाधि किसे दी गई है?
(A) महिपत शाह
(B) मानशाह
(C) माधो सिंह भण्‍डारी
(D) लोदी रिखोला
Show Answer

(C) माधो सिंह भण्‍डारी

Q.5 : कोनपुर गढ कहां स्थित है?
(A) चमोली
(B) रूद्रप्रयाग
(C) उत्‍तरकाशी
(D) टिहरी
Show Answer

(A) चमोली

Q.6 : नाककटी रानी के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) राजमाता कनकदेई
(B) रानी कर्णावती
(C) जियारानी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) रानी कर्णावती

Q.7 : चांदपुरगढ के शासक भानुप्रताप ने अपनी पुत्री का विवाह किससे करवाया?
(A) अजयपाल
(B) जगतपाल
(C) कनकपाल
(D) विजयपाल
Show Answer

(C) कनकपाल

Q.8 : पृथ्‍वीपति शाह ने किसे श्रीनगर में संरक्षण दिया?
(A) दारा शिकोह
(B) सुलेमान शिकोह
(C) मलिक शिकोह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) सुलेमान शिकोह

Q.9 :सोनपाल ने अपनी राजधानी कहां स्‍थानान्‍तरित की?
(A) चांदपुरगढ
(B) भिलंगघाटी
(C) देवलगढ
(D) श्रीनगर
Show Answer

(B) भिलंगघाटी

Q.10 : गढवाल का स्‍वर्ण युग परमार वंश के किस शासक के शासनकाल को कहा गया?
(A) फतेहपति शाह
(B) पृथ्‍वीपति शाह
(C) प्रदीप शाह
(D) ललित शाह
Show Answer

(A) फतेहपति शाह

Q.11 : अपनी ताम्र मुद्रा चलाने वाला प्रथम परमार शासक था?
(A) लखण देव
(B) अनंतपाल
(C) जगतपाल
(D) भक्तिपाल
Show Answer

(A) लखण देव

Q.12 : निम्‍न में से किस परमार शासक ने श्रीनगर में अपनी राजधानी बनाई थी?
(A) अजयपाल
(B) कनकपाल
(C) विजयपाल
(D) नरेन्‍द्रपाल
Show Answer

(A) अजयपाल

Q.13 : अजयपाल की तुलना भारत के किस सम्राट से की जाती है?
(A) अकबर
(B) अशोक
(C) राजा विक्रमादित्‍य
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) अशोक

Q.14 : 'शाह' पदवी प्रयोग करने वाला गढवाल का प्रथम राजा कौन था?
(A) बलभद्र शाह
(B) प्रद्युमन शाह
(C) मानवेन्‍द्र शाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) बलभद्र शाह

Q.15 : मानोदय काव्‍य की रचना किसने की?
(A) भरत कवि
(B) रतन कवि
(C) मतिराम
(D) रामचंद्र
Show Answer

(A) भरत कवि

Q.16 : भंगाडी का युद्ध किसके बीच हुआ?
(A) फतेहपति शाह व सिरमौर शासक
(B) फतेहपति शाह व गुरू गोविंद सिंह
(C) फतेहपति शाह व रोहिलों के बीच
(D) फतेहपति शाह व गोरखाओं के बीच
Show Answer

(B) फतेहपति शाह व गुरू गोविंद सिंह

Q.17 : सबसे कम समय तक किस परमार वंश के शासक ने शासन किया?
(A) उपेंद्र शाह
(B) दिलीप शाह
(C) फतेहपति शाह
(D) प्रदीप शाह
Show Answer

(B) दिलीप शाह

Q.18 : रामायण प्रदीप काव्‍य की रचना किसने की?
(A) मेघाकर शर्मा
(B) भरत कवि
(C) रतन कव‍ि
(D) मतिराम
Show Answer

(A) मेघाकर शर्मा

Q.19 : बग्‍वाली पोखर का युद्ध किसके बीच हुआ?
(A) कुमाऊं व गढवाल सेना के बीच
(B) कुमाऊं व गोरखाओं के बीच
(C) गढवाल व गोरखाओं के बीच
(D) गढवाल व रोहिलों के बीच
Show Answer

(A) कुमाऊं व गढवाल सेना के बीच

Q.20 : ललितशाह ने किसे कुमाऊं का राजा बनाया?
(A) जयकृत शाह
(B) प्रद्युमन शाह
(C) पराक्रम शाह
(D) प्रीतम शाह
Show Answer

(B) प्रद्युमन शाह

Q.21 : किस परमार वंशी राजा की तुलना सम्राट अशोक से की जाती है?
(A) फतेहपति शाह
(B) पृथ्‍वीपति शाह
(C) अजयपाल
(D) कनकपाल
Show Answer

(C) अजयपाल

Q.22 : निम्‍न में से कौन सा गढवाल के 52 गढों में सम्मिलित नहीं है?
(A) बधाण गढ
(B) चांदपुर गढ
(C) देवल गढ
(D) धूनी गढ
Show Answer

(D) धूनी गढ

Q.23 : गढवाल में परमार राजवंश की स्‍थापना किसने की?
(A) अजयपाल
(B) कनकपाल
(C) भानुप्रताप
(D) विजयपाल
Show Answer

(B) कनकपाल

Q.24 : 'जहंगीरनामा' के अनुसार गढवाल के किस शासक को जहांगीर ने हाथी एवं घोडे उपहार स्‍वरूप प्रदान किये?
(A) बलभद्र शाह को
(B) महिपत शाह को
(C) श्‍याम शाह को
(D) मान शाह को
Show Answer

(C) श्‍याम शाह को

Q.25 : गढवाल के किस शासक ने सर्वप्रथम अपने नाम के साथ शाह की उपाधि धारण की थी?
(A) मान शाह
(B) श्‍याम शाह
(C) महीपति शाह
(D) बलभद्र शाह
Show Answer

(D) बलभद्र शाह

Q.26 : किस शासक को गर्वभंजन की उपाधि दी गई?
(A) महिपति शाह
(B) पृथ्‍वीपति शाह
(C) मानशाह
(D) प्रद्युमन शाह
Show Answer

(B) पृथ्‍वीपति शाह

Q.27 : मुगल शहजादा दाराशिकोह के पुत्र सुलेमान शिकोह को किस पंवार शासक ने आश्रय दिया?
(A) महिपतिशाह
(B) पृथ्‍वीपतिशाह
(C) सुदर्शन शाह
(D) नरेन्‍द्र शाह
Show Answer

(A) महिपतिशाह

Q.28 : टिहरी के परमार वंश के 55वें राजा कौन थे?
(A) महिपति शाह
(B) सुदर्शन शाह
(C) बलभद्र शाह
(D) प्रद्युमन शाह
Show Answer

(B) सुदर्शन शाह

Q.29 : टिहरी का प्रथम राजा कौन था?
(A) मानवेन्‍द्र शाह
(B) प्रतापशाह
(C) सुदर्शन शाह
(D) भवानी शाह
Show Answer

(C) सुदर्शन शाह

Q.30 : टिहरी में अंग्रेजी शिक्षा की शुरूआत किसने की थी?
(A) सुदर्शनशाह ने
(B) भवानीशाह ने
(C) प्रतापशाह ने
(D) नरेन्‍द्रशाह ने
Show Answer

(C) प्रतापशाह ने

Q.31 : भारत के स्‍वतंत्र होते समय टिहरी का राजा कौन था?
(A) नरेन्‍द्र शाह
(B) कीर्ति शाह
(C) मानवेन्‍द्र शाह
(D) भवानी शाह
Show Answer

(C) मानवेन्‍द्र शाह

Q.32 : कीर्ति शाह की संरक्षिका कौन थी?
(A) गुलेरिया रानी
(B) नेपोलिया रानी
(C) जिया कनकदेई
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) गुलेरिया रानी

Q.33 : माप-तौल हेतु धुली पाथा पैमाना किस राजा ने शुरू किया?
(A) जगतपाल
(B) अजयपाल
(C) लखनपाल
(D) अनंतपाल
Show Answer

(B) अजयपाल

Q.34 : बलभद्रशाह को शाह की उपाधि किसने दी?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) बहलोल लोदी
(C) सिकंदर लोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) बहलोल लोदी

Q.35 : जहांगीर नामा में ज्‍योतिकराय कवि का उल्‍लेख मिलता है, वे हैं?
(A) भरत कवि
(B) रतन कवि
(C) मतिराम
(D) रामचंद्र
Show Answer

(A) भरत कवि

Q.36 : टिहरी रिरासत के किस राजा को अपने नाम से शहर स्‍थापना की परम्‍परा शुरू करने का श्रेय जाता है?
(A) नरेन्‍द्रशाह को
(B) प्रतापशाह को
(C) कीर्तिशाह को
(D) प्रद्युमनशाह को
Show Answer

(B) प्रतापशाह को

Q.37 :किस परमार वंश शासक के दरबार में नौ रत्‍न थे?
(A) फतेहपतिशाह
(B) पृथ्‍वीपतिशाह
(C) प्रदीपशाह
(D) ललितशाह
Show Answer

(A) फतेहपतिशाह

Q.38 :प्रदीपशाह की संरक्षिका कौन थी?
(A) रानी कर्णावती
(B) जिया कनकदेई
(C) रानी नेपोलियन
(D) रानी भानुमति
Show Answer

(B) जिया कनकदेई

Q.39 :पांवटा के निकट भगाणी नामक स्‍थल पर युद्ध गढनरेश फतेहशाह और किसके बीच हुआ?
(A) मेदनी प्रकाश
(B) रूद्र प्रकाश
(C) गुरू गोविन्‍द सिंह
(D) गुरू हरगोविन्‍द
Show Answer

(C) गुरू गोविन्‍द सिंह

Q.40 :हर्षदेव जोशी ने किसे कुमाऊं पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया?
(A) प्रद्युमन शाह
(B) ललित शाह
(C) प्रदीप शाह
(D) जयकृत शाह
Show Answer

(B) ललित शाह