Q.1 : कत्यूरी राजवंश के संस्थापक कौन था?
(A) बसंतदेव
(B) लखनपाल देव
(C) सुभिक्ष राज देव
(D) वासुदेव
Show Answer
(A) बसंतदेव
Q.2 : आसंतिदेव राजवंश की प्रारम्भिक राजधानी थी?>
(A) रणचूलाकोट
(B) जोशीमठ
(C) हरिद्वार
(D) देवप्रयाग
Show Answer
(B) जोशीमठ
Q.3 : कत्यूरियों की दरबारी भाषा थी?
(A) कुमाऊंनी
(B) गढवाली
(C) संस्कृत
(D) प्राकृत
Show Answer
(C) संस्कृत
Q.4 : गोलू देवता का सम्बन्ध किस राजवंश से है?
(A) चंद राजवंश
(B) कत्यूरी राजवंश
(C) परमार राजवंश
(D) कुणिंद राजवंश
Show Answer
(B) कत्यूरी राजवंश
- गोलू देवता का उद्भव स्थान चम्पावत है।
- गोलू देवता के पिता का नाम झालूराय देव था, जो कि एक कत्यूरी राजा थे।
- गोलू देवता की माता का नाम रानी कालिंगा था।
- गोलू देवता को कुमाऊं में चितई गोलू देवता के नाम से जाना जाता है।
Q.5 : कौन कत्यूरी राजाओं की कुल देवी के रूप में पूजी जाती है?
(A) कामाख्या देवी
(B) सरस्वती देवी
(C) नैनादेवी
(D) नन्दा देवी
Show Answer
(D) नन्दा देवी
Q.6 : तैमूरलंग ने हरिद्वार पर कब आक्रमण किया था?
(A) 1396 में
(B) 1397 में
(C) 1398 में
(D) 1399 में
Show Answer
(C) 1398 में
Q.7 : कुमाऊं की लक्ष्मीबाई किसे कहा जाता है?
(A) तीलू रौतेली
(B) जियारानी
(C) रानी कर्णावती
(D) नइनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) जियारानी
Q.8 : राजुला मालूशाही उत्तराखंड की प्रेम कथाओं में से एक है, इनका सम्बन्ध है?
(A) कत्यूरी राजवंश से
(B) कुणिंद राजवंश से
(C) चंद राजवंश से
(D) परमार राजवंश से
Show Answer
(A) कत्यूरी राजवंश से
Q.9 :कत्यूरी वंश की राजमाता के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) तीलू रौतेली
(B) जियारानी
(C) रानी कर्णावती
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
(B) जियारानी
Q.10 : प्राचीन काल में अस्कोट किस राजवंश की राजधानी थी?
(A) पाल राजवंश
(B) चन्द राजवंश
(C) कत्यूरी राजवंश
(D) कुणिन्द राजवंश
Show Answer
(C) कत्यूरी राजवंश
Q.11 : ''अस्कोट के रजवार'' किस राजवंश की शाखा हैं?
(A) मौखरी वंश
(B) परमार वंश
(C) कुषाण वंश
(D) कत्यूरी वंश
Show Answer
(D) कत्यूरी वंश
Q.12 : उत्तराखण्ड में किसके शासन को स्वर्ण युग के रूप में जाना जाता है?
(A) कत्यूरी साम्राज्य
(B) मगध साम्राज्य
(C) कुणिंद साम्राज्य
(D) गोरखा साम्राज्य
Show Answer
(A) कत्यूरी साम्राज्य
Q.13 : कार्तिकेयपुर का अन्तिम कत्यूरी राजा कौन था?
(A) नरसिंह देव
(B) शालिवाहन देव
(C) ब्रह्मदेव
(D) नकुलदेव
Show Answer
(C) ब्रह्मदेव
Q.14 : कार्तिकेयपुर वंश का संस्थापक था?
(A) ललितसूर देव
(B) भूदेव
(C) बसंतदेव
(D) कल्याणराजदेव
Show Answer
(C) बसंतदेव