Gorkha Rule in Uttarakhand GK

गोरखाओं के इतिहास, उद्गम, प्रमुख शासक, प्रशासन, कला-संस्कृति और राज्य विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण GK तथ्य। उत्तराखंड व भारत की परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामग्री। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UKSSSC, UKPCS, Police, Patwari-Lekhpal और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी प्रश्न संग्रह।
Q.1 : कुमाऊं में गोरखा शासन कब स्‍थापित हुआ?
(A) 1790
(B) 1792
(C) 1815
(D) 1804
Show Answer

(A) 1790

Q.2 : गढवाल का पहला नेपाली सूबेदार कौन था?>
(A) अमरसिंह थापा
(B) रणबहादुर थापा
(C) जगजीत पाण्‍डे
(D) बामशाह
Show Answer

(A) अमरसिंह थाप

Q.3 : कुमाऊं पर गोरखा आक्रमण के समय नेपाल नरेश थे?
(A) जगजीत पाण्‍डे
(B) अमर थापा
(C) महेन्‍द्र चन्‍द
(D) रणबहादुर शाह
Show Answer

(D) रणबहादुर शाह

Q.4 : हर्षदेव जोशी को विभीषण की उपाधि किसने दी?
(A) एटकिंसन ने
(B) बद्रीदत्‍त पांडे
(C) राहुल सांकृत्‍यान
(D) मोलाराम
Show Answer

(C) राहुल सांकृत्‍यान

Q.5 : गोरखाओं द्वारा दी गई भूमि कहलाती है?
(A) चाहर
(B) दस्‍तूर
(C) अबल
(D) दम
Show Answer

(B) दस्‍तूर

Q.6 : गोरखाओं ने किसके शासन काल में गढवाल पर आक्रमण किया?
(A) सुदर्शनशाह
(B) प्रद्युमन शाह
(C) ललित शाह
(D) फतेहपति शाह
Show Answer

(B) प्रद्युमन शाह

Q.7 : सायर कर था, एक प्रकार का?
(A) भूमि कर
(B) सम्‍पति कर
(C) सीमा कर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(C) सीमा कर

Q.8 : गढवाल पर गोरखाओं ने कब सत्‍ता स्‍थापित की?
(A) 1791
(B) 1803
(C) 1804
(D) 1805
Show Answer

(C) 1804

Q.9 :गढवाल पर गोरखाओं का प्रथम युद्ध किस नाम से जाना जाता है?
(A) चमुआ युद्ध
(B) बडाहाट युद्ध
(C) खुडबुडा युद्ध
(D) लंगूरगढ युद्ध
Show Answer

(D) लंगूरगढ युद्ध

Q.10 : गोरखा सेना का प्रमुख हथियार था?
(A) दरांती
(B) तलवार
(C) खूंखरी
(D) भाला
Show Answer

(C) खूंखरी

Q.11 : कुमाऊं व गढवाल का अंतिम सूबेदार कौन था?
(A) अजब सिंह थापा
(B) अमर सिंह थापा
(C) बामशाह
(D) जोगामल शाह
Show Answer

(C) बामशाह

Q.12 : नेपाल और ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी के बीच युद्ध कब हुआ?
(A) 1816 ई० में
(B) 1814 ई० में
(C) 1815 ई० में
(D) 1817 ई० में
Show Answer

(B) 1814 ई० में

Q.13 : निम्‍न में से कपडो पर लगने वाला कर कौन सा था?
(A) मो कर
(B) अधनी दफ्ती कर
(C) तानकर
(D) सायकर
Show Answer

(C) तानकर

Q.14 : गोरखा शासन के समय शुभ अवसरों व शादी के समय लिया जाने वाला कर कौन सा है?
(A) पुंगाडी कर
(B) सलामी कर
(C) टीका भेंट
(D) तिमारी कर
Show Answer

(C) टीका भेंट

Q.15 : गढवाल पर गोरखा सेना का अंतिम युद्ध किस नाम से जाना जाता है?
(A) चमुआ युद्ध
(B) बडाहाट युद्ध
(C) खुडबुडा युद्ध
(D) लंगूरगढ का युद्ध
Show Answer

(C) खुडबुडा युद्ध

Q.16 : मरो कर किससे लिया जाता था?
(A) सम्‍पत्ति छिपाने वाले से
(B) पुत्रहीन व्‍यक्ति से
(C) ब्राह्मणों से
(D) पशुचारकों से
Show Answer

(B) पुत्रहीन व्‍यक्ति से

Q.17 : अंग्रेजो व गोरखाओं के मध्‍य संगोली की संधि कब हुई?
(A) 1815 ई० में
(B) 1816 ई० में
(C) 1817 ई० में
(D) 1814 ई० में
Show Answer

(B) 1816 ई० में

Q.18 : उत्‍तराखण्‍ड में ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी आगमन कब हुआ?
(A) 1820 ई० में
(B) 1819 ई० में
(C) 1815 ई० में
(D) 1814 ई० में
Show Answer

(C) 1815 ई० में

Q.19 : गोरखा शासन में ढाकचा का संबंध है?
(A) न्‍याय अधिकारी
(B) सैन्‍य व्‍यवस्‍था
(C) दंड विधान
(D) कर प्रणाली
Show Answer

(B) सैन्‍य व्‍यवस्‍था

Q.20 : गोरखा शासन में राज्‍य कर्मचारियों से लगान के बारे में पूछने पर लिया जाने वाला कर था?
(A) अधनी दफ्तरी कर
(B) सलामी कर
(C) जान्‍या सुन्‍या कर
(D) सुवंगी कर
Show Answer

(C) जान्‍या सुन्‍या कर

Q.21 : गढवाल क्षेत्र पर गोरखाओं ने राज्‍य कब किया?
(A) 1790 ई०-1815 ई०
(B) 1804 ई०-1815 ई०
(C) 1808 ई०-1815 ई०
(D) 1810 ई०-1815 ई०
Show Answer

(B) 1804 ई०-1815 ई०

Q.22 : गोरखा लोग शिल्‍पकारों को क्‍या कहते थे?
(A) सुनवार
(B) कठुआ
(C) नो
(D) कामी
Show Answer

(D) कामी

Q.23 : गोरखाकालीन नैथडा का किला कहां है?
(A) देहरादून
(B) अल्‍मोडा
(C) पिथौरागढ
(D) नैनीताल
Show Answer

(B) अल्‍मोडा

Q.24 : कुमाऊं का चाणक्‍य किसे कहा जाता है?
(A) बद्रीदत्‍त पांडे
(B) हर्ष गोपाल
(C) कालू मेहरा
(D) हर्ष देव जोशी
Show Answer

(D) हर्ष देव जोशी

Q.25 : एटकिंसन ने हर्षदेव जोशी को कौन सी उपाधि दी?
(A) चाणक्‍य
(B) शिवाजी
(C) देशद्रोही
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(C) देशद्रोही

Q.26 : गोरखाओं की आय का प्रमुख स्रोत क्‍या था?
(A) मांगा कर
(B) भू-राजस्‍व कर
(C) कुसही कर
(D) तिमारी कर
Show Answer

(B) भू-राजस्‍व कर

Q.27 : कुमाऊं का प्रथम गोरखा सूबेदार कौन था?
(A) काजी नरसिंह
(B) अमरसिंह थापा
(C) बामशाह
(D) जोगामल शाह
Show Answer

(D) जोगामल शाह

Q.28 : गंगोत्री का 'गंगा माता मन्दिर' किसने बनवाया?
(A) अमर सिंह थापा
(B) सुदर्शन शाह
(C) प्रताप शाह
(D) प्रद्युमन शाह
Show Answer

(A) अमर सिंह थापा

Q.29 : पुंगडी कर था किस प्रकार का कर था?
(A) भूमि कर
(B) सम्‍पत्ति कर
(C) उत्‍सव कर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(A) भूमि कर

Q.30 : खलंगा (देहरादून) के आंग्‍ल-गोरखा युद्ध में ब्रिटिश सेना का नेतृत्‍व किसके द्वारा किया गया था?
(A) मेजर जनरल मॉर्ने
(B) मेजर जनरल आक्‍टरलोनी
(C) मेजर जनरल जिलेप्‍सी
(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं
Show Answer

(C) मेजर जनरल जिलेप्‍सी