Chand Dynasty GK MCQ

चंद वंश के इतिहास, उद्गम, प्रमुख शासक, प्रशासन, कला-संस्कृति और राज्य विस्तार से जुड़े महत्वपूर्ण GK तथ्य। उत्तराखंड व भारत की परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामग्री। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UKSSSC, UKPCS, Police, Patwari-Lekhpal और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी प्रश्न संग्रह।
Q.1 : कुमाऊं में चंद राजवंश का संस्‍थापक किसे माना जाता है?
(A) थोहरचंद
(B) सोमचंद
(C) भीष्‍मचंद
(D) कल्‍याणचंद
Show Answer

(B) सोमचंद

Q.2 : चंदवंश का राज चिन्‍ह क्‍या था?>
(A) हिरन
(B) गाय
(C) बाघ
(D) हाथी
Show Answer

(B) गाय

Q.3 : लालमंडी किले का निर्माण किस शासक ने करवाया?
(A) कल्‍याण चंद द्वितीय
(B) कल्‍याण चंद तृतीय
(C) रूद्र चंद
(D) भीष्‍म चंद
Show Answer

(B) कल्‍याण चंद तृतीय

Q.4 : राजा भीष्‍मचंद द्वारा निर्मित किला है?
(A) लाल मंडी का किला
(B) बाणासुर का किला
(C) खगमरा का किला
(D) राजबूंगा का किला
Show Answer

(C) खगमरा का किला

Q.5 : हर्षदत्‍त जोशी के अनुसार चंद वंश का संस्‍थापक कौन था?
(A) सोमचन्‍द
(B) भीष्‍म चंद
(C) इंद्र चंद
(D) थोहर चंद
Show Answer

(D) थोहर चंद

Q.6 : गांवों में ग्राम प्रधान/मुखिया की नियुक्ति किसके शासन में शुरू हुई?
(A) कत्‍यूरी शासन में
(B) चन्‍द शासन में
(C) पंवार शासन में
(D) निम्‍बरों के शासन में
Show Answer

(B) चन्‍द शासन में

Q.7 : चंद वंश का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था?
(A) ज्ञान गरूड चंद
(B) भीष्‍म चंद
(C) कल्‍याण चंद
(D) रूद्र चंद
Show Answer

(A) ज्ञान गरूड चंद

Q.8 : प्रथम चंद राजवंश का शासक जिसने दिल्‍ली के सुल्‍तान फिरोजशाह तुगलक से मुलाकात की थी, वह था?
(A) रूद्र चंद
(B) ज्ञान चंद
(C) भारती चंद
(D) लक्ष्‍मी चंद
Show Answer

(B) ज्ञान चंद

Q.9 :चंदों व मुगलों में सम्‍बन्‍ध होने की जानकारी मिलती है?
(A) शाहनामा
(B) अकबरनामा
(C) जहांगीरनामा
(D) (A) व (B) दोनों
Show Answer

(D) (A) व (B) दोनों

Q.10 : त्रैवेणिक धर्मनिर्णय नामक ग्रंथ की रचना किस चंद शासक ने की?
(A) कल्‍याण चंद
(B) रूद्र चंद
(C) रूप चंद
(D) कीर्ति चंद
Show Answer

(B) रूद्र चंद

Q.11 : कुमाऊं का चाणक्‍य हर्षदेव जोशी किस चंद शासक के दीवान थे?
(A) मोहन चंद
(B) कल्‍याण चंद
(C) दीप चंद
(D) ज्ञान चंद
Show Answer

(C) दीप चंद

Q.12 : बाघनाथ मन्दिर का निर्माण किसने किया?
(A) विष्‍णु चंद
(B) लक्ष्‍मी चंद
(C) रूद्र चंद
(D) महेन्‍द्र चंद
Show Answer

(B) लक्ष्‍मी चंद

Q.13 : चंद वंश की राजधानी अल्‍मोडा किस चंद शासक के शासन काल में बनकर पूर्ण हुई?
(A) कल्‍याण चंद तृतीय
(B) भीष्‍म चंद
(C) कल्‍याण चंद द्वितीय
(D) रूप चंद
Show Answer

(A) कल्‍याण चंद तृतीय

Q.14 : सोमचंद के आगमन के समय कुमाऊं में निम्‍न में से किस नरेश का अधिपत्‍य था?
(A) वासुदेव
(B) ब्रह्मदेव
(C) बसन्‍तदेव
(D) निम्‍बरदेव
Show Answer

(B) ब्रह्मदेव

Q.15 : महेन्‍द्र चंद व गोरखाओं के बीच किस मैदान में युद्ध लडा गया?
(A) रानीबाग के मैदान
(B) हवालबाग के मैदान
(C) खुडबुडा के मैदान
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer

(B) हवालबाग के मैदान

Q.16 : राजबुंगा किला किस चंद शासक ने बनाया?
(A) थोहरचंद
(B) भीष्‍मचंद
(C) कल्‍याणचंद
(D) सोमचंद
Show Answer

(D) सोमचंद

Q.17 : ज्ञानचंद को गरूड चंद की उपाधि दिल्‍ली सल्‍तनत के किस वंश ने दी?
(A) मुगल वंश
(B) लोदी वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश
Show Answer

(C) तुगलक वंश

Q.18 : निम्‍न चंद शासकों में से कौन मुगल बादशाह अकबर से मिलने उसके दरबार में गया था?
(A) लक्ष्‍मी चंद
(B) कल्‍याण चंद
(C) रूद्र चंद
(D) गरूड ज्ञान चंद
Show Answer

(C) रूद्र चंद

Q.19 : कल्‍याण चंद्रोदयम की रचना किस चंद शासक के समय हुई?
(A) कल्‍याण चंद तृतीय
(B) कल्‍याण चंद चतुर्थ
(C) भीष्‍म चंद
(D) रूद्र चंद
Show Answer

(B) कल्‍याण चंद चतुर्थ

Q.20 : चंद वंश का अंतिम शासक कौन था?
(A) रूद्र चंद
(B) महेन्‍द्र चंद
(C) रूप चंद
(D) कल्‍याण चंद
Show Answer

(B) महेन्‍द्र चंद

Q.21 : ताम्र पत्र पर भूमि दान देने की घोषणा किस शासक ने की?
(A) अभय चंद
(B) ज्ञान गरूड चंद
(C) भीष्‍म चंद
(D) कल्‍याण चंद
Show Answer

(B) ज्ञान गरूड चंद

Q.22 : चंद वंश के संस्‍थापक सोमचंद का समकालीन डोटी नरेश था?
(A) जयदेव मल्‍ल
(B) यक्षमल्‍ल
(C) अशोक चल्‍ल
(D) देवपाल
Show Answer

(A) जयदेव मल्‍ल

Q.23 : डोटी के नरेशों से मुक्ति चंद शासन को किस चंद राजा के शासन काल में मिली?
(A) सोमचंद
(B) ज्ञान गरूड चंद
(C) भारती चंद
(D) उद्योत चंद
Show Answer

(C) भारती चंद

Q.24 : 1451 के हुडेती ताम्रपत्र में किस चंद शासक के गांव देने का वर्णन है?
(A) सोमचंद
(B) ज्ञान गरूड चंद
(C) भारती चंद
(D) उद्योत चंद
Show Answer

(C) भारती चंद

Q.25 : रूद्रचंद के त्रैवणिक धर्मनिर्णय सामाजिक व्‍यवस्‍था में 'छयोडे' होते थे?
(A) उच्‍च ब्राह्मण
(B) गुप्‍तचर
(C) घरों के सेवक
(D) राज्‍य में कर वसूलने वाले
Show Answer

(C) घरों के सेवक

Q.26 : चंद शासन में न्‍योवाली व बिष्‍टावली कचहरियां की स्‍थापना किसने की?
(A) भारती चंद
(B) रूद्र चंद
(C) लक्ष्‍मी चंद
(D) त्रिमल चंद
Show Answer

(C) लक्ष्‍मी चंद

Q.27 : मुगल बादशाह शाहजहां के दरबार में कौन सा चंद शासक गया?
(A) त्रिमल चंद
(B) बाजबहादुर चंद
(C) रूद्र चंद
(D) जगत चंद
Show Answer

(B) बाजबहादुर चंद

Q.28 : गढवाल की लक्ष्‍मीबाई तीलू रौतेली का समकालीन कौन सा चंद शासक था?
(A) त्रिमल चंद
(B) बाजबहादुर चंद
(C) रूद्र चंद
(D) जगत चंद
Show Answer

(B) बाजबहादुर चंद

Q.29 : पिथौरागढ स्थित एक हथिया देवाल मंदिर का निर्माण किसके शासन काल में हुआ?
(A) त्रिमल चंद
(B) बाजबहादुर चंद
(C) रूद्र चंद
(D) जगत चंद
Show Answer

(B) बाजबहादुर चंद

Q.30 : भोटिया व तिब्‍बतियों पर सिरती कर लगाने वाला चंद शासक होन था?
(A) उद्योत चंद
(B) ज्ञान चंद
(C) बाजबहादुर चंद
(D) जगत चंद
Show Answer

(C) बाजबहादुर चंद

Q.31 : डोटी नरेशों की शीतकालीन राजधानी जुराइल दीपाइल पर आक्रमण करने वाला चंद शासक कौन था?
(A) उद्योत चंद
(B) ज्ञान चंद
(C) बाजबहादुर चंद
(D) जगत चंद
Show Answer

(A) उद्योत चंद

Q.32 : कुमाऊं का स्‍वर्ण काल किस नरेश के शासन काल को कहा जाता है?
(A) उद्योत चंद
(B) ज्ञान चंद
(C) बाजबहादुर चंद
(D) जगत चंद
Show Answer

(D) जगत चंद

Q.33 : गढवाल के पंवार वंश की राजधानी श्रीनगर पर अधिकार करने वाला चंद शासक कौन था?
(A) उद्योत चंद
(B) ज्ञान चंद
(C) बाजबहादुर चंद
(D) जगत चंद
Show Answer

(D) जगत चंद

Q.34 : कुमाऊं का मुहम्‍मद तुगलक किसे कहा जाता है?
(A) उद्योत चंद
(B) ज्ञान चंद
(C) देवी चंद
(D) जगत चंद
Show Answer

(C) देवी चंद

Q.35 : कुमाऊं का विक्रमादित्‍य किस चंद शासक को कहा जाता है?
(A) उद्योत चंद
(B) ज्ञान चंद
(C) देवी चंद
(D) जगत चंद
Show Answer

(C) देवी चंद

Q.36 : निम्‍न युग्‍मों में चंद राजाओं के समकालीन मुगल राजा दिये गये है, निम्‍न में कौन सा युग्‍म सु‍मेलित नही है?
चंद राजा - मुगल राजा
(A) रूद्रचंद - अकबर
(B) बाजबहादुर चंद - शाहजहां
(C) लक्ष्‍मीचंद - औरंगजेब
(D) जगत चंद - बहादुर चंद
Show Answer

(C) लक्ष्‍मीचंद - औरंगजेब

Q.37 :चंद शासन काल में समूची भूमि किसके अधीन होती थी?
(A) दीवान
(B) राजा
(C) सीकदार
(D) नेगी
Show Answer

(B) राजा

Q.38 :न्‍योवाली व बिष्‍टावली न्‍यायालय का सम्‍बन्‍ध है?
(A) पंवार वंश
(B) चंद वंश
(C) गोरखा वंश
(D) कत्‍यूरी वंश
Show Answer

(B) चंद वंश

Q.39 :चंद शासन व्‍यवस्‍था में परगने का अधिकारी कहलाता था?
(A) नेगी
(B) सेज्‍याली
(C) सीकदार
(D) थातवान
Show Answer

(C) सीकदार

Q.40 :चंद वंश के शासन काल में सिरतान किस प्रकार का कर था?
(A) केवल अनाज सम्‍बंधित
(B) व्‍यापार सम्‍बन्‍धी
(C) केवल नकद सम्‍बन्धित
(D) नगद व अनाज सम्‍बन्धित
Show Answer

(C) केवल नकद सम्‍बन्धित

Q.41 :चंद वंश के शासन काल में खायकर किस प्रकार का कर था?
(A) केवल अनाज सम्‍बंधित
(B) व्‍यापार सम्‍बन्‍धी
(C) केवल नकद सम्‍बन्धित
(D) नगद व अनाज सम्‍बन्धित
Show Answer

(D) नगद व अनाज सम्‍बन्धित

Q.42 :चंद शासन काल में पंच नवीसी का सम्‍बन्‍ध है?
(A) सैनिक कचहरी
(B) पंचायती कचहरी
(C) परिवार से लिया जाने वाला कर
(D) पांच किलेदार
Show Answer

(B) पंचायती कचहरी

Q.43 :चंद शासन काल में चार आल या चाराल का सम्‍बन्‍ध है?
(A) गुप्‍तचर
(B) परगना अधिकारी
(C) किलेदार
(D) भू दास
Show Answer

(C) किलेदार

Q.44 :चंद शासन काल में राजा जिसे जमीन गूंठ या दान देता था उसे कहा जाता था?
(A) सिरतान
(B) थातवान
(C) सीकदार
(D) सरीदार
Show Answer

(B) थातवान