8-14 October 2025 Weekly Current Affairs PDF

अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स GK नोट्स: मुख्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, सरकारी योजनाएं, नियुक्तियाँ, पुरस्कार, और खेल से जुड़े विशेष MCQs संक्षिप्त
Q.1 : थाईलैंड की महारानी माँ सिरिकित किस कार्य के लिए चर्चित थीं?
(A) जंगल और जल संरक्षण परियोजनाएँ
(B) अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति का प्रचार
(C) बौद्ध मठों का जीर्णोद्धार
(D) शहरी नियोजन सुधार
Show Answer

(A) जंगल और जल संरक्षण परियोजनाएँ

Q.2 : WHO द्वारा मां-शिशु संचरण की ‘ट्रिपल एलिमिनेशन’ प्राप्त करने वाला पहला देश कौन है?
(A) श्रीलंका
(B) क्यूबा
(C) मालदीव
(D) थाईलैंड
Show Answer

(D) थाईलैंड

Q.3 : किस राज्य सरकार ने मसाला टूरिज्म हेतु 'स्पाइस रूट' पहल शुरू की?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Show Answer

(A) केरल

Q.4 : RBI का Unique Transaction Identifier किसके लिए है?
(A) बैंक खातों की पहचान
(B) लेनदेन की विशिष्ट पहचान
(C) उपभोक्ता की पहचान
(D) शेयर बाजार नियमन
Show Answer

(B) लेनदेन की विशिष्ट पहचान

Q.5 : SEBI जिओ टैगिंग नियमों की छूट किसके लिए है?
(A) घरेलू निवेशक
(B) विदेशी कंपनियाँ
(C) प्रवासी भारतीय (NRI)
(D) बैंक कर्मचारी
Show Answer

(C) प्रवासी भारतीय (NRI)

Q.6 : भारत का GHI (Global Hunger Index) 2025 स्कोर कितना है?
(A) 12.5
(B) 19.5
(C) 25.8
(D) 33.4
Show Answer

(C) 25.8

Q.7 : “राष्ट्रीय FPO कॉन्क्लेव 2025” कहाँ आयोजित हुआ?
(A) भोपाल
(B) दिल्ली
(C) चंडीगढ़
(D) लखनऊ
Show Answer

(B) दिल्ली

Q.8 : अक्टूबर 2025 में किस देश ने इच्छा मृत्यु (Euthanasia) को वैध किया?
(A) अर्जेंटीना
(B) ब्राजील
(C) कोलम्बिया
(D) मेक्सिको
Show Answer

(C) कोलम्बिया

Q.9 : भारत सरकार ने किस राज्य में ‘गरीब कल्याण मेला’ का आयोजन किया?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
Show Answer

(C) गुजरात

Q.10 : किस बैंक ने अक्टूबर 2025 में 'ग्रीन डिपॉजिट स्कीम' शुरू की?
(A) SBI
(B) ICICI Bank
(C) HDFC BankT
(D) Axis Bank
Show Answer

(D) Axis Bank

Related Posts